सुरक्षा एजेंसियों

अजमेर – एसपी क्यों पहुंचे स्टेडियम, कोरोना के बीच सुरक्षा एजेंसियो ने स्टेडियम को क्यों किया सीज

अजमेर पुलिस कप्तान ने स्टेडियम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा इस दौरान अजमेर उत्तर और दक्षिण उपाधीक्षक भी   साथ मौजूद रहे जिन्हें चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के निर्देश जारी किए गए हैं वहीं कार्यक्रम को लेकर यातायात व्यवस्था भी सुचारू रहेगी स्टेडियम में सुबह 9:05 पर झंडारोहण किया जाएगा स्वतंत्रता दिवस मध्य नजर सुरक्षा को और कड़ा करने के लिए एसपी राष्ट्रदीप ने स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और विभिन्न निर्देश दिए । 15 अगस्त को पटेल मैदान पर जाब्ता तैनात किया गया है जो मैदान में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की कड़ाई से जांच करेंगे और निश्चिंत होने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा चिकित्सा विभाग की टीम हर व्यक्ति का टेंपरेचर जांचेगी। चिकित्सालय द्वारा इस तरह की व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा एजेंसियों ने पटेल स्टेडियम को लिया अपने कब्जे में

पटेल मैदान में होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व सुरक्षा एजेंसियों ने पटेल मैदान को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। आज सीआईडी सीबी जोन की टीम ने डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के माध्यम से पूरे मैदान की सघन जांच कर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया। मैदान में मौजूद कमरों को खोल कर चेक करने के बाद दोबारा से सील किया गया। सदर कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर पूरणमल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हो इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है ।जहां जिला पुलिस के अलावा सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।यह व्यवस्था 15 अगस्त रात तक जारी रहेगी।

100 शिक्षिकाएं करेगी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार स्कूली बच्चे ना तो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पाएंगे और ना ही पटेल मैदान में होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुतियां दे पाएंगे। कोरोना महामारी के चलते इस साल यह जिम्मेदारी शिक्षक शिक्षिकाओं को दी गई है। जिसे लेकर आज सूचना केंद्र में 100 से अधिक शिक्षिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की रिहर्सल की। शिक्षिकाओं ने बताया कि पटेल मैदान में पीटीआई योगा का प्रदर्शन करेंगे तो वही शिक्षिकाएं देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत करेंगे। कल सूचना केंद्र में होने वाली एक शाम देश के नाम नामक सांस्कृतिक संध्या में शिक्षिकाओं द्वारा तैयार किए गए देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *