अजमेर – एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के तबादले के बाद अजमेर की कमान शर्मा को सौंपी गई
अजमेर के नवनियुक्त एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने आज अपना पदभार संभाल लिया है अजमेर पहुंचने पर जिला पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया नियुक्ति के साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले की समीक्षा करते हुए विभिन्न जानकारियां ली इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर पुलिसिंग और आमजन में विश्वास उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।
उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में पहले भी एडिशनल एसपी पद पर तैनात रहे हैं इसलिए अजमेर जिला उनके लिए नया नहीं है लेकिन पुलिस की प्राथमिकता अपराध पर लगाम लगाने की है इस पर नजर रखेंगे उन्होंने कहा कि अजमेर धार्मिक नगरी है ऐसे में सभी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है और आम जनता की भागीदारी के साथ अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है ।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते कई लोग बेरोजगार हुए हैं ऐसे में अपराध में भी बढ़ोतरी हुई है लेकिन सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण अर्थव्यवस्था में भी सुधार आया है और जल्द ही रोजगार लोगों को मिलेंगे जिससे कि अपराध में कमी आए वही पुलिस भी इन अपराधों की रोकथाम के लिए अपनी गस्त और मॉनिटरिंग तेज करेगी ।
अजमेर के नवनियुक्त जिला एसपी जगदीश चंद्र शर्मा का झुंझुनू से अजमेर तबादला हुआ है और वह अलग-अलग स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं आरपीएससी आईपीएस बने शर्मा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा बेहतर कार्य करते आए हैं जिसके चलते उन्होंने अपने साथ पुलिस महकमे ने बनाई है साथ ही वह प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी करीबी माने जाते हैं पुलिस महकमे में नवाचार करने में भी वह माहिर है इससे पहले भी पुलिस को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कई कदम उठा चुके हैं उम्मीद है कि अजमेर में भी वह अपनी कार्यशैली से कानून व्यवस्था को माकूल रखेंगे और आम जनता का विश्वास उन पर बना रहेगा ।