अजमेर – एक जनवरी 2021 के अनुसार होगी मतदाता सूचियां अद्यतन
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगर निकायों के आम चुनाव के लिए तैयार की जानी वाली निर्वाचक नामावली के निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया में अर्हता दिनांक एक जनवरी 2021 के आधार पर योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़, नगरपालिका केकडी, सरवाड़ तथा बिजयनगर के एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। आवेदक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने एवं विलोपन के लिए संबंधित बीएलओ एवं प्रगणक तथा ईआरओ कार्यालय में 4 जनवरी 2021 को सायं 6 बजे तक निर्धारित प्रारूप 3, 5 अथवा 6 में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने बताया कि आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान की वेबसाईट के होम पेज पर इम्पोर्टेन्ट लिंक के विकल्प में चौथे नम्बर पर उपलब्ध विकल्प ऑनलाईन क्लेम एण्ड ऑब्जेक्शन का चयन करना है। इस विकल्प के चयन के बाद तीन विकल्प (एडीशन, डेलेशन, और अपडेशन) दर्शित होगेंं। आवेदक अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन कर सकता है। विकल्प के चयन के पश्चात चयन के लिए किए गए विकल्प से संबंधित सूचनाएं भरने एवं वांछित दस्तावेजों के अपलोड करने के पश्चात भरी गई सूचना को सेव कर आवेदन पत्र को सबमिट करना होगा। मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए 4 जनवरी को सायं 6 बजे तक ही आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे। उसके बाद इन निकायों की मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन, तथा विलोपन हेतु निर्वाचनों की समाप्ति तक किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इस हेतु रविवार 3 जनवरी 2021 को बीएलओ एवं प्रगणक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। अतः आवेदक अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर भी आवेदन पत्र बीएलओ एवं प्रगणक को प्रस्तुत कर सकते है।