अजमेर – एंबुलेंस कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी सौंपा सीएमएचओ को ज्ञापन
राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आज सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर कंपनी के अधिकारियों की तानाशाही व शोषण से मुक्त कराने की मांग की गई है । एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के जिला उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस के हालात खराब है और गाड़ियां भी खतम हो चुकी है वहीं कई स्थानों पर पेट्रोल खत्म होने पर अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही उन्होंने बताया कि ड्यूटी भी 26 के बजाय 30 दिन होनी चाहिए और कई मूलभूत समस्याओं को लेकर भी स्टाफ को पैसा नहीं दिया जा रहा समय पर स्टाफ को रिलीव नहीं किया जाता बिना नर्सिंग स्टाफ के ही गाड़िया संचालित की जा रही है ऐसी विभिन्न मांगों को लेकर आज सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा गया है और उनसे मांग की गई है कि जल्द से जल्द विभिन्न समस्याओं को दूर किया जाए अन्यथा 108 और 104 एंबुलेंस कर्मी गाड़ियों को बंद कर देंगे यूनियन की ओर से अधिकारियों को 25 सितंबर तक का समय दिया गया है अगर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो फिर गाड़ियां बंद की जाएगी ।