अजमेर – उर्स के सम्बन्ध में हुई बैठक आयोजित,कोविड गाईडलाइन की होगी पालना

रस्मों का होगा आयोजन

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स के संबंध में बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इसमें पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी उपस्थित रहे।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि वर्तमान में कोविड महामारी के कारण राज्य सरकार द्वारा गाइडलाईन जारी की गई हैं। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स के दौरान समस्त रस्में आयोजित होंगी। कोरोना महामारी के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत भीड़ एवं व्यक्तियों के जमाव से बचा जाना आवश्यक है। इस कारण कायड़ विश्राम स्थली को बन्द रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि दरगाह से जुड़े समस्त व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा यह प्रयास किया जाएगा कि उर्स के दौरान कम से कम व्यक्ति अजमेर आएं। वृद्धों एवं बच्चों को संक्रमण से बचने के लिए यात्रा नहीं करनी चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उर्स के आयोजन की संभावना कम है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से जायरीन को लाने वाली बसों के ऑपरेटर्स को भी बसों की बुकिंग नहीं करने के संबंध में सूचित किया जाएगा। रेल्वे की ऑनलाईन आरक्षण प्रणाली में भी अजमेर से संबंधित टिकट बुक कराते समय उर्स के आयोजन नहीं होने की सूचना का पॉप अप आरम्भ करने के लिए संबंधित अधिकारियों से संवाद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दरगाह क्षेत्र में अवैध पार्किंग स्थलों की जांच नगर निगम द्वारा की जाएगी। साथ ही इस प्रकार के पार्किंग संचालित करने वाले संचालकों को नोटिस जारी कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर दरगाह नाजिम अश्फाक हुसैन, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विशाल दवे, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि एस.एन.चिश्ती, सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, अन्जुमन सैय्यद जादगान के अध्यक्ष मोईन सरकार, सचिव वाहिद हुसैन अंगारा, अन्जुमन सैय्यद यादगार के सचिव अहतेशाम चिश्ती उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *