इमरजेंसी रिस्पांस टीम

अजमेर – इमरजेंसी रिस्पांस टीम क्यों पहुंची दरगाह क्षेत्र में ?

स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस द्वारा अलर्ट जारी किया गया है इसी को लेकर विभिन्न स्थानों पर इमरजेंसी रिस्पांस टीम एटीएस और स्थानीय पुलिस लगातार मार्च करते हुए सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर रही है देश की इमरजेंसी रिस्पांस टीम एटीएस और दरगाह थाना पुलिस द्वारा आज संपूर्ण दरगाह क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने के साथ ही अलग-अलग गलियों में भ्रमण किया गया और स्वतंत्रता दिवस पर किसी तरह की घटना ना घटे इसे लेकर शांति की अपील जारी करते हुए सुरक्षा मानकों को भी जांचा  गया इस मौके पर हथियारबंद इमरजेंसी रिस्पांस टीम के अधिकारी की मौजूदगी में जवानों ने गस्त की जिसे देखकर क्षेत्र में हलचल भी देखने को मिली थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संवेदनशील इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया है जिससे कि आपराधिक गतिविधियों के साथ ही विभिन्न घटनाओं पर नजर रखी जा सके ।

 

इमरजेंसी रिस्पांस टीम लगातार जिले में कर रही सर्च

इमरजेंसी रिस्पांस टीम द्वारा इससे पहले भी भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम होने वाले स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया राजस्थान रोडवेज मुख्यालय विभिन्न स्टेशन और भीड़भाड़ वाले बाजारों में टीम थी हथियारबंद जवान पहुंचते हैं । और वहां सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखी जाती है इस दौरान अलग-अलग थानों द्वारा भी इस मामले में सुरक्षा संबंधी जानकारी लेने के साथ उन्हें पाबंद किया जाता रहा है जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *