अजमेर-आर.जे.एस के घर में घुसा वुल्फ स्नेक सर्परक्षक ने किया रेस्क्यू

आर.जे.एस के घर में घुसा वुल्फ स्नेक सर्परक्षक ने किया रेस्क्य

सिविल लाइन्स स्थित गोखले लेन निवासी आर.जे.एस शरद कुमार व्यास के सरकारी आवास में सफाई के दौरान एक सांप दिखाई दिया जिसकी सूचना मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के सर्परक्षक विजय यादव को दी गयी।
यादव अपने साथी प्रीतम सहित पहुँचें और देखा कि एक सांप घर में रखी एक प्लास्टिक की खाली टंकी में बैठा है सर्परक्षक ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
यादव ने बताया कि यह एक विषहीन सांप है इस सांप के आगे के दांत भेड़िये के दांतों के समान पीछे मुड़े हुए होते हैं इसीलिए इस सांप का नाम वुल्फ स्नेक यानी भेड़ियाँ साँप पड़ा है। जिसका साइंटिफिक नाम लाइकोडोन ऑलिसस है
यह एक विषहीन और हानिरहित साँप होता हैं इस सांप को अक्सर घरों के आसपास छिपकलियों की तलाश में दीवारों पर रेंगते हुए या दरवाजों के पीछे लिपटे हुए देखा जा सकता है, यह दूर से देखने मे कॉमन करैत जैसा दिखाई पड़ता हैं , बिना पहचान किए लोग इस बेकसूर साँप को मार देते हैं ,रंग-रूप में यह करैत से भिन्न होता हैं ,वुल्फ स्नेक की पीठ का रंग भूरा होता है जिसपर पीले-उजले रंग की धारियाँ होती है जबकि करैत की पीठ का रंग काला होता है जिसपर दूधिया सफेद धारियाँ होती है। इस सांप की अधिकतम लंबाई 28 इंच तक होती है।
वुल्फ स्नेक का प्रमुख भोजन लोहटन, छिपकली और इनके अंडे होता है
लोग जानकारी के आभाव में इसे विषैला साँप समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है वुल्फ स्नेक विषहीन सांप हैं ।

सर्परक्षक ने सांप को सुरक्षित आवास में छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *