अजमेर – असली उत्पादों को नकली से बदलकर लाखों का चूना लगाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार #2

अजमेर की गंज थाना पुलिस ने बड़ी कंपनियों को महंगे उत्पाद उपभोक्ताओं को डिलीवर करने के बजाय असली उत्पाद निकालकर उनके साथ नकली उत्पाद पैकेट में डालकर चूना लगाने वाले अंतर राज्य गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है इस मामले का खुलासा 25 दिसंबर को दरगाह उप अधीक्षक रघुवीर शर्मा द्वारा किया गया ।

मामले की जानकारी देते हुए दरगाह उप अधीक्षक रघुवीर शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर फ्लिपकार्ट कंपनी के मैनेजर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी जहां शिकायत को लेकर टीम का गठन किया गया और टीम ने जांच करते हुए कंपनी के कुरिअर कर्मचारी शैतान सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया उससे पूछताछ के बाद उसने इस वारदात के बारे में जानकारी दी फिर पुलिस ने बाद में कर्मचारी शैतान सिंह के साथ हनुमानगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार, फतेहाबाद निवासी अनूप कुमार, सिरसा निवासी रविंद्र तथा डिंग मंडी सिरसा निवासी विकास को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उनसे नकली उत्पाद भी बरामद किए गए और कंपनी के असली उत्पाद भी बरामद किए है पुलिस के अनुसार यह पांचों आरोपी अंतर राज्य गिरोह के सदस्य हैं जो बड़ी-बड़ी कंपनियों को इसी तरह से चूना लगाने का काम करते हैं । वही पुलिस सभी पांचों आरोपियों से पूछताछ में जुटी जिनसे गिरोह के अन्य सदस्यों और की गई अन्य वारदातों को लेकर खुलासा हो सकता है ।

जेब खर्च के लिए करते हैं ठगी

पुलिस उप अधीक्षक दरगाह रघुवीर शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से कुछ तो छात्र हैं जो विभिन्न कोर्स कर रहे हैं और ठगी का यह तरीका उन्होंने अपने जेब खर्च के लिए अपनाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *