अजमेर – अरबन हाट / मसाला चौक : कियोस्क के लिए 24 फरवरी को जमा होंगे टेंडर

25 फरवरी को एडीएम सिटी की अध्यक्षता वाली तकनीकी कमेटी के समक्ष खोले जाएंगे टेंडर

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अरबन हाट में मसाला चौक बनकर तैयार है। कियोस्क आवंटन की निविदा प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। 24 फरवरी 2021 को शाम पांच बजे आवेदनकर्ता अरबन हाट जाकर निविदा भरकर जमा करवा सकते हैं। 25 फरवरी 2021 को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) की अध्यक्षता वाली तकनीकी कमेटी के समक्ष निविदा खोली जाएगी।

अजमेर स्मार्ट के तहत 1.43 करोड़ की लागत से अजमेरवासियों के लिए फूड डेस्टिनेशन सेन्टर का निर्माण किया गया है। अब आपको एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन खाने के लिए मिल जाएंगे। इसके लिए आपको शहर में अलग-अलग स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में इसे तैयार किया गया है। मसाला चौक में 15 कियोस्क का निर्माण किया गया है। एक कियोस्क 10 गुणा 15 फीट का बनाया गया है। मसाला चौक में निर्मित कियोस्क के आवंटन एवं संचालन प्रक्रिया जिला उद्योग केंद्र द्वारा की जा रही है।

मसाला चौक ने बनाई गई तीन छतरियां

फूड डेस्टिनेशन मसाला चौक में आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां पर एक साथ सौ लोग बैठकर अपने मनपसंद के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। मसाला चौक पर तीन छतरियां बनाई गई हैं, एक छतरी के नीचे 20 लोग आसानी से बैठ सकेंगे। इसी प्रकार स्टील की बैंच भी लगाई गई है।

एक ही स्थान पर मिलेंगे मनपसंद व्यंजन

अजमेर के सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के 15 कियोस्क लगाए जाएंगे हैं। शहरवासियों के साथ पर्यटकों भी एक ही छत के नीचे 15 प्रकार के अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। इन कियोस्क पर अलग-अलग जायकों की वैरायटीज उपलब्ध होंगी। अरबन हाट पर विभिन्न मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन होता रहता है। इस अवधि के दौरान टैंट में खाने-पीने की अस्थाई दुकानें लगाई जाती थी। उक्त आयोजन के दौरान यहां आने वाले लोगों कियोस्क पर अपने पसंद के व्यंजनों का मजा ले सकेंगे।

पार्किंग की मिलेगी सुविधा

मसाला चौक पर अलग से पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। यहां पर आने वाले लोग आसानी से अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे। मसाला चौक में आने के लिए आकर्षक मुख्यद्वार का निर्माण किया जा रहा है। मसाला चौक के भितरी हिस्से में पेड़ लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *