अजमेर – अपने कार्यों से जनता के दिलों पर राज करने वाले आईपीएस को दी गई शानदार विदाई

2 साल तक अजमेर में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को आज विदाई दी गई अजमेर के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी पुलिस अधिकारी के स्थानांतरण पर इस तरह की विदाई दी हो 2 साल पहले अजमेर जिले में एसपी के पद पर स्थानांतरित होकर आए एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने अपने जिले की कानून व्यवस्था बेहतर बनाई और आम लोगों में पुलिस के रवैये को बदला ।

सीकर में पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानतरण होने के बाद गुरुवार को जिला पुलिस की ओर से एसपी राष्ट्रदीप के वाहन को हाथों से खींचकर गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए शानदार विदाई दी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारियों जवानों ने खुली जीप में एसपी राष्ट्रदीप को फूल मालाओं से लादकर जीप को अपने हाथों से एसपी कार्यालय से बाहर निकालकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया अजमेर के इतिहास में संभवत यह पहला अवसर होगा जब किसी पुलिस अधीक्षक को उसके स्थानतरण के अवसर पर इस तरह की जोरदार विदाई दी गई हो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समारोह के दौरान घोड़े और बैंड बाजों के साथ जिले के सभी पुलिस अधिकारी पुलिस कमेंट कर्मचारी अधीनस्थ अधिकारी और एसपी ऑफिस स्टाफ ने फूल मालाएं और बुके भेंट कर शुभकामनाएं दी ।

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिना पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के इस तरह का कार्य नहीं कर सकते थे इसलिए पूरी पुलिस पुल का वह आभार व्यक्त करते हैं और साथ ही अपेक्षा करते हैं कि आगामी पुलिस अधीक्षक को भी इसी तरह सहयोग मिलेगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित तमाम संबंधित थानों के पुलिस जवानों ने टाइगर के वाहन को अपने हाथों से खींचकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया इस मौके पर पुलिस बैंड ने अपनी स्वर लहरियां बिखेरते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *