अजमेर – अजमेर मंडल पर ” फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन जारी
अजमेर मंडल खेल कूद संघ द्वारा पूरे मंडल पर “फिट इंडिया फ्रीडम रन” पुर्ण उत्साह के साथ अयोजित कि जा रही है। दिनांक 15.8.20 से प्रारंभ इस महत्वपूर्ण गतिविधि में मण्डल के अधिकारियो एवं कर्मचारी व खिलाडियो ने उत्साह दिखाया है जो निरंतर जारी हैं । उदयपुर स्थित जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मे भी प्रतिदिन “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रेल अधिकारी व कर्मचारी आपने परिवार के साथ भाग लेकर सफल बना रहे हैं । इसी प्रकार राणाप्रतापनगर इन्स्टीट्यूट मे भी प्रतिदिन इसका सफल आयोजन किया जा रहा हैं ।
दिनांक 15.8.20 से अजमेर मंडल खेल कूद संघ के निरंतर प्रयासो से अजमेर मंडल के कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यो को प्रोत्साहित किया जा रहा है की वे “फिट इंडिया फ्रीडम रन” मे शामिल होकर स्वयं एवं देश को फिट रखे । मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने सभी रेल अधिकारियों व कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम से जुड़कर इसे सफल बनाने की अपील की है।
अजमेर मंडल मे कार्यरत विभिन खेलो के राष्ट्रिय अन्तर्राष्ट्रिय खिलाडी आपने यथा स्थान से वर्चुअली जुड़ कर आपने साथी कर्मचारियों को “फिट इंडिया फ्रीडम रन” में शामिल होकर स्वंय को फिट रखकर देश को फिट रखने का लगातार संदेश दे रहे हैं ।
अजमेर मंडल पर लगातर आंकड़ो मे व्रद्धि देखी जा रही हैं प्रतिदिन लगभग 700 कर्मचारी लगभग 2100 किलोमीटर चल रहे हें । उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.8.20 को ए डी एस ए स्पोर्ट्सग्राउंड पर मंडल के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इसी प्रकार दिनांक 29.8.20 को सर्किट हाउस उदयपुर से “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन किया जिसमे महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे आनंद प्रकाश एवं मंडल के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने पुर्ण उत्साह दिखाया जो निरंतर जारी है । अब तक ” फिट इंडिया फ्रीडम रन” की मंडल पर आयोजित में झलकियां संलग्न है।