सचिन पायलट

राजस्थान – सचिन पायलट लगातार अपने बयानों में किस खुलासे की बात कर रहे हैं

प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाले सचिन पायलट अपने हर बयान में किस खुलासे की बात कर रहे हैं । राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट ने भले ही आलाकमान से मुलाकात कर सरकार को बचा लिया हो लेकिन लगातार उनके बयानों में सरकार के खिलाफ विरोधाभास नजर आ रहा है वह मीडिया को इंटरव्यू देते समय हमेशा एक बड़े खुलासे की बात कर रहे हैं और  गौरतलब है कि सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज होकर 1 महीने से अधिक समय तक सरकार से अलग रहे और इसे लेकर आलाकमान से भी मुलाकात की गई इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी तमाम पीड़ा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को बताई… लेकिन इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ कि उन्होंने किन बातों का जिक्र आलाकमान से किया है और वह किस बात पर राजी होकर फिर से कांग्रेस में शामिल हुए हैं यह खुलासा जब तक नहीं होगा सचिन पायलट और मुख्यमंत्री के बीच तनातनी बरकरार रहेगी सचिन पायलट लगातार आलाकमान द्वारा बनाई जाने वाली कमेटी के जरिए जांच कर राजस्थान में चले घटनाक्रम और किस वजह से राजस्थान कांग्रेस में यह स्थिति पैदा हुई इसका खुलासा करने की बात कर रहे हैं लेकिन आलाकमान द्वारा अब तक कमेटी का गठन नहीं किया गया, और जब तक इस कमेटी की जांच पूरी नहीं होती मुख्यमंत्री और सचिन पायलट की दूरियां कम नहीं होगी हो सकता है  कमेटी द्वारा जांच के बाद दोनों के बीच और तकरार पैदा हो जाए क्योंकि जिन बातों को लेकर सचिन पायलट ने आलाकमान से शिकायत की है वह सभी मुख्यमंत्री और सरकार से नाराजगी को लेकर है और इसी के चलते यह विवाद लगातार बढ़ रहा है । अब राजस्थान की जनता भी इस पूरे विवाद की तह तक जाना चाहती है और इस विवाद के पीछे क्या वजह रही इसे लेकर चर्चाएं जोरों पर है ।

विधानसभा सत्र के दौरान भी सरकार बचाने की खुशी से ज्यादा कुर्सी को लेकर हुआ विवाद ,

35 दिन के विवाद के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भले ही विश्वास मत हासिल कर लिया लेकिन इस विश्वास मत की खुशी से ज्यादा चर्चा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की कुर्सी बदलने को लेकर हुई जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार तंज कसे गए तो वहीं सचिन पायलट इमेज बॉर्डर पर योद्धा को भेजने के बाद कहकर मामले को और हवा दे दी वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पायलट पर किए गए बयानबाजी  को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *