नेशलन लखनव हाथरस – गैंगरेप की घटना से ज्यादा राहुल गांधी के गिरने पर चर्चा

हाथरस गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात करने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बिना अनुमति के कारण रोका गया इसी दौरान राहुल गांधी पुलिस की धक्का-मुक्की के बीच नीचे गिर गए इसके बाद राहुल गांधी पर चर्चा शुरू हो गई व्हाट्सएप हो या फेसबुक या तमाम सोशल मीडिया इन सभी पर गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की चर्चा को छोड़कर राहुल गांधी के नीचे गिरने पर घमासान चालू हो गया हाथरस गैंगरेप को लेकर देश की राजनीति चरम पर है कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया जा रहा है तो वही पीड़िता से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और महासचिव धारा 144 होने के बावजूद बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए रवाना हो गए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उन्हें बॉर्डर पर रोका गया लेकिन हाथरस जाने पर सभी अड़ गए इसी दौरान धक्का-मुक्की के चलते  राहुल गांधी के नीचे गिरने के साथ ही तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म हो या फिर अखबार यह सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म सभी स्थानों पर हाथरस की हैवानियत और गैंगरेप की घटना को बुलाकर राहुल गांधी के गिरने पर चर्चा जोरों पर शुरू हो गई गौरतलब है कि 22 साल की छात्रा के साथ चार से पांच दरिंदों ने हैवानियत की हद पार की और गैंगरेप के बाद उसके साथ मारपीट करते हुए हाथ पैर तक तोड़ दिए मामले को लेकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई लेकिन इसी बीच देर रात को पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया इस बात को लेकर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं ।

राहुल गांधी के गिरने पर चर्चा हाथरस गैंगरेप

 

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर यूपी सरकार से इस्तीफा मांगा है कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश में दलित और महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं और कानून व्यवस्था बदहाल है ऐसे में सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *