नागौर – अजमेर रेंज आईजी एस सेगाथिर सड़क दुर्घटना में हुए घायल, स्कूल बस को बचाने पर हुआ हादसा
नागौर जिले के डीडवाना के पास सोमवार को अजमेर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, वहीं उनके गार्ड और चालक को भी चोटें आई हैं ।
घटना की सूचना मिलने के बाद डीडवाना के एएसपी संजय गुप्ता, एसपी श्वेता धनखड़ मौके पर पहुंचे, आईजी सेंगथिर और गार्ड को कुचामन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है,।
घटना डीडवाना के मौलासर थाना क्षेत्र से निकलने वाले किशनगढ़ रतनगढ़ मेगा हाइवे पर निमोद के पास हुई, यहां आईजी की गाड़ी के आगे एक स्कूल बस चल रही थी, अचानक स्कूल बस ने टर्न ले लिया , जिसे बचाने के लिए आईजी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, गाड़ी दो बार पलटी, इसमें आईजी एस सेंगाथिर , चालक छोटूराम और गनमैन मनीष शर्मा को चोटें आई हैं । प्राथमिक उपचार के बाद आईजी सेंगेथिर अजमेर के लिए रवाना हो गए ।