बदमाशों ने की छेड़छाड़

अजमेर – वैशाली नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम के साथ बदमाशों ने की छेड़छाड़

अजमेर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद होते नजर आ रहे हैं क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के वैशाली नगर इलाके में चोरों द्वारा एटीएम को तोड़कर लाखों रुपए निकालने का प्रयास किया गया जिसके बाद हड़कंप मच गया ।

 

अजमेर की वैशाली नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से अज्ञात बदमाशों ने छेड़छाड़ की और लाखों की रकम लूटने का प्रयास किया कल सुबह 4:00 से 5:00 के बीच इस वारदात को अंजाम देने के लिए दो बदमाश एटीएम पर अपने हथियार लेकर पहुंचे जिसमें से एक ने कंबल लपेटा हुआ था खानाबदोश देखने वाले बदमाशों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा रहा था मामले की सूचना बैंक प्रबंधन को दी गई तो उन्होंने सबसे पहले एटीएम में रखी रकम को चेक किया तो उन्होंने राहत की सांस ली प्रबंधन ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी मामले की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रवीश कुमार मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया जहां उन्होंने बैंक प्रबंधन प्रीतम जैदी से सीसीटीवी फुटेज लेकर चेक भी किए हैं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार एटीएम में लाखों की रकम रखी थी जिसे आरोपी लूटने का प्रयास कर रहे थे पुलिस की फुटेज में दो बदमाश पेचकस के माध्यम से एटीएम के पैनल को खोलने का प्रयास करते नजर आए और जाग होने के चलते वहां से फरार हुए एटीएम के नजदीक ही दो और एटीएम रखे थे फिलहाल बैंक मैनेजर प्रीतम जैदी द्वारा क्रिश्चियन गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है वही उक्त घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को बरामद करवाए गए हैं इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *