अजमेर – राष्ट्रीय निर्माण में नई शिक्षा नीति की भूमिका पर राष्ट्रीय सेमिनार
राष्ट्र निर्माण में नई शिक्षा नीति की भूमिका,राष्ट्रीय सेमिनार
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय मैं आज दिनांक 17 अगस्त से तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार विषय : सशक्त राष्ट्र निर्माण में नवीन शिक्षा नीति की भूमिका आयोजित की जा रही है विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने बताया की नई शिक्षा नीति भविष्य में देश की दशा व दिशा तय करेगी तथा प्राथमिक शिक्षा से ही छात्र की बुनियाद मजबूत रखी जा सकेगी, इससे विद्यार्थी का शेक्षणिक व सांस्कृतिक उन्नयन भी होगा नई शिक्षा नीति के संबंध में आशंकाओं व अपेक्षाओं के मध्य नजर ही विश्वविद्यालय ने ये ऑनलाइन सेमिनार रखी है, जिसमे देश के ख्यातनाम शिक्षाविद सरलता से इस पर प्रकाश डालेंगे।
मीडिया प्रभारी डॉ राजू शर्मा ने बताया कि इस सेमिनार का उद्घाटन दिनाक 17 अगस्त को प्रातः 11:15 बजे संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर देव प्रकाश अग्रवाल के मुख्य अतिथि में होगा डॉ विशेष गुप्ता, अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग (उत्तर प्रदेश) विशिष्ट अतिथि तथा प्रो हरबंस , सदस्य उच्च शिक्षा सेवा आयोग (उत्तर प्रदेश) मुख्य वक्ता होंगे! उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ऐ. के. पुजारी करेंगे।
दूसरा सत्र दिनांक 18 अगस्त को डॉ.बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल के मुख्य अतिथि में प्रारंभ होगा तथा विशिष्ट अतिथि गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के पूर्व कुलपति प्रो. कैलाश सोड़ानी होंगे एवं डॉ नारायण लाल गुप्ता (महामंत्री रुकता राष्ट्रीय) मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्यख्यान देंगे! सत्र की अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद ओंकार सिंह लखावत करेंगे।
सेमिनार के तीसरे दिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर वेद प्रकाश का विशेष व्याख्यान होगा।
सेमिनार के सफल संयोजन हेतु कुलपति प्रो सिंह ने प्रो अरविंद पारीक को इस वेबिनार का संयोजक तथा डॉ राजू शर्मा को आयोजन सचिव बनाया है।