अजमेर / राजस्थान – कौन है यह हस्ती जो सुबह तक डीजीपी और शाम को बन गए आरपीएससी के चेयरमैन
सुबह तक राजस्थान के डीजीपी और शाम तक आरपीएससी के अध्यक्ष यह नाम है भूपेंद्र यादव,भूपेंद्र यादव का राजस्थान कैडर के वर्ष 1984 बैच के आईपीएस हैं जिन्हें बेहतरीन काम के लिए पुलिस मेडल और राष्ट्रपति पदक से नवाजा जा चुका है बेहतरीन काम को देखते हुए राजस्थान सरकार ने जुलाई 2019 में उन्हें डीजीपी नियुक्त किया था करीब सवा साल डीजीपी पद पर कार्यरत रहने के बाद उन्हें सरकार द्वारा आरपीएससी अध्यक्ष चुना है सरकार और राज्यपाल की हरी झंडी के बाद उन्होंने डीजीपी पद से गुरुवार सुबह कार्यमुक्त होने के बाद अपना कार्यभार नए डीजीपी एम एल लाठर को सौंप दिया जिसके बाद तुरंत वह सड़क माध्यम से अजमेर आरपीएससी पहुंचे और देर शाम करीब 5:30 बजे उन्होंने आरपीएससी अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला ।
राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष के रूप में भूपेंद्र यादव ने आज अजमेर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया भूपेंद्र यादव के अजमेर पहुंचने पर अजमेर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के साथ ही आरपीएससी के तमाम अधिकारियों ने उनका स्वागत किया बाद में आयोग अध्यक्ष कक्ष में निवर्तमान आयोग अध्यक्ष डॉक्टर दीपक उप्रेती ने भूपेंद्र यादव को कार्यभार सौंपने की औपचारिकताएं पूरी की इस अवसर पर आयोग सचिव शुभम चौधरी ने उन्हें पद और निष्ठा की शपथ दिलवाई पत्रकारों से बात करते हुए आयोग अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आयोग के कामकाज को गति देने की है प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों का लाभ मिल सके इस अवसर पर आयुक्त कर्मचारियों ने भी भूपेंद्र यादव का स्वागत किया इस मौके पर निवर्तमान आरपीएससी अध्यक्ष दीपक उप्रेती को तमाम सदस्यों वह कर्मचारियों की ओर से शुभकामनाएं दी गई ।
कोरोना काल के चलते बड़ी संख्या में युवाओं को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है ऐसे में बड़ी संख्या में युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं आप सभी को नए आरपीएससी चेयरमैन भूपेंद्र यादव से आस बंदी है कि वह युवाओं को रोजगार देने में सफल होंगे भूपेंद्र यादव का भी कहना है कि वह आरपीएससी का काम वह कार्य देखकर जल्द से जल्द युवाओं को नौकरी मिले इस पर ध्यान देंगे साथ ही कई वैकेंसी आखिरी पड़ाव में आकर रुकी है जिन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा ।