अजमेर / राजस्थान – अजमेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 2 हत्याकांड का किया खुलासा

अजमेर पुलिस ने रविवार को पिछले दिनों हुए नसीराबाद देराठु व बिजयनगर हत्याकांड का खुलासा किया हैं जहां पुलिस ने नसीराबाद देराठु में महिला के ब्लाइंड हत्याकांड में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं तो वही बिजयनगर प्रॉपर्टी व्यवसाय वकील नौरतमल जैन के हत्या के मामले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

पहले मामले का खुलासा करते हुए अजमेर केकड़ी एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा ने बताया कि 4 नवंबर को नसीराबाद देराठु हाईवे पर एक महिला की अंजली लाश मिली थी जहां इस मामले में अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पहुंचे थे जिसके बाद एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम और स्पेशल पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए थे जहां पुलिस ने गहनता से जांच करते हुवे आसपास में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए और महिला की शिनाख्त की जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी जयपुर बोराडा के रहने वाले राजू माली व उसका दोस्त ओमप्रकाश है जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक महिला महाराष्ट्र पुणे की रहने वाली कॉल गर्ल है जिसका संपर्क राजू माली से 4 साल पहले हुआ था और इसी बीच दोनों शादी करके एक साथ रह रहे थे जिसके बाद दोनों के बीच मतभेद हुए और फिर राजू माली ने अपने दोस्त ओमप्रकाश के साथ मिलकर जयपुर में महिला को मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए निकल लिए जिसके बाद वह नसीराबाद देराठु पहुंचे तो उनकी कार का पेट्रोल खत्म होने लगा जहां उन्होंने महिला के शव को झाड़ियों में पटक दिया और उसकी पहचान छुपाने के लिए उसे पेट्रोल से जला दिया और वहां से फरार हो गए वहीं दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें पुलिस पूछताछ के बाद अब न्यायालय में पेश करेगी ।

दूसरा मामला बिजयनगर प्रॉपर्टी व्यवसाय वकील नोरतमल जैन हत्याकांड से जुड़ा है जहां पुलिस ने हत्याकांड के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है मामले की जानकारी देते हुए केकड़ी एडिशनल एसपी जय नारायण मीणा ने बताया कि 14 नवंबर को वकील नोरतमल जैन का शव बिजयनगर नगर पालिका कचरा डिपो 26 मिल डेयरी के पास मिला था जहां इसकी सूचना मिलते ही अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया वही एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम को यह मामला सौंपा गया स्पेशल टीम ने गहनता से जांच करते हुए मामले में 3 आरोपी प्रभु दयाल गुर्जर, गोविंद व दीपक गुर्जर को गिरफ्तार किया है एडिशनल एसपी ने बताया कि यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा निकला जहां नौरतमल जैन और प्रभु दयाल के बीच जमीनी विवाद चल रहा था और इससे पहले नोरतमल पर प्रभु दयाल ने मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कराया है जहां इस रंजिश के बीच प्रभु दयाल ने अपने दो साथी गोविंद गुर्जर और दीपक के साथ मिलकर नौरतमल पर मारपीट की और उसे झाड़ियों में पटक दिया जहां उसकी मौत हो गई इस मामले में अभी भी एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है फिलहाल पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा । वहीं नौरतमल हत्याकांड के खुलासे के बाद जैन समुदाय के लोगों का तांता एसपी कार्यालय के बाहर दिखाई दिया जहां जैन समुदाय के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *