अजमेर – जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किया इन्दिरा रसोई में भोजन
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना इन्दिरा रसोई गरीबों को सस्ती दर पर पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवा रही है। शनिवार को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बिजयनगर स्थित इन्दिरा रसोई में अचानक पहुंच कर लाभार्थियों के साथ बैठकर भोजन किया।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित शनिवार को जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बिजयनगर बस स्टैण्ड आश्रय स्थल में संचालित इन्दिरा रसोई का भी निरीक्षण किया। भोजन की गुणवता की संबंध में लाभार्थियों के साथ चर्चा की। जिला कलक्टर ने उनके साथ बैठकर भोजन किया। भोजन की गुणवता सराहनीय रही। इन्दिरा रसोई के संचालक गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों के साथ योजना की सफल क्रियान्विति के संबंध में विचार विमर्श किया। लाभार्थी व्यक्तियों को उच्च गुणवत्तायुक्त स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन इसी प्रकार उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर स्थानीय तहसीलदार रामेश्वर लाल छाबा तथा विकास अधिकारी राजीव तोमर सहित अधिकारी उपस्थित थे।