अजमेर- छात्रों की समस्याओं को लेकर हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेगी एनएसयूआई, आयोजित हुई संगठन की बैठक
रविवार को अजमेर में आयोजित हुई संगठन की बैठक
अजमेर में रविवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की बैठक का आयोजन एमडीएस यूनिवर्सिटी चौराहा पर स्थित एक निजी भवन में हुआ, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक व महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के प्रभारी पारस गुर्जर के मुख्य आतिथ्य व जिला अध्यक्ष नवीन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई, तत्पश्चात सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए ।
एनएसयूआई के नेशनल कोऑर्डिनेटर पारस गुर्जर रजलानी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़े हुए कार्यकर्ता अपने कैरियर से ज्यादा छात्र हितों के मुद्दों को तवज्जो देते हैं तभी तो अपनी सरकार होने के बावजूद भी कोविड-19 के खतरे से बचाने हेतु जब स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की बात आई तो सब से अग्रिम मोर्चे पर एनएसयूआई ने लड़ाई लड़ी और एनएसयूआई के संघर्ष के ही कारण सरकार ने सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का आदेश पारित किया, भविष्य में भी एनएसयूआई छात्र-छात्राओं के हक और अधिकार के लिए सभी मोर्चों पर खुलकर लड़ाई लड़ेगी और स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की दिक्कत से बचाने के लिए उनकी समस्याओं के समाधान हेतु कैंपस और कैंपस के बाहर भी संघर्ष करेगी, एमडीएस यूनिवर्सिटी के प्रभारी व एनएसयूआई संगठन के राष्ट्रीय संयोजक पारस गुर्जर ने मीडिया को बताया कि बहुत जल्द हम विश्वविद्यालय तथा जिले की तमाम कॉलेजों में नई टीम का गठन करने जा रहे हैं जिसको लेकर रविवार को आयोजित हुई बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई, नई कार्यकारिणी की जल्द घोषणा की जाएगी, सक्रिय कार्यकर्ताओं का प्रमोशन किया जाएगा तथा कई वर्षों से पदों पर जमे हुए निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को नोटिस दिए जाएंगे, नए छात्र छात्राओं को एनएसयूआई संगठन से जोड़ने हेतु भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे ।
जिला अध्यक्ष नवीन सोनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि संगठन लगातार धरना प्रदर्शन व आंदोलनों के माध्यम से छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान करवा रहा है कोरोना काल में भी एनएसयूआई संगठन ने छात्र रसोई चलाकर जरूरतमंदों की मदद की थी और अभी भी हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूनिवर्सिटी के तमाम स्टूडेंट से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं, आने वाले समय में एनएसयूआई कैंपस में बहुत मजबूती के साथ छात्र छात्राओं के हक के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ेगी, इसके लिए हम बहुत जल्द नई टीम का गठन करेंगे, जिसमें पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा, राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अगले सप्ताह अजमेर में एनएसयूआई की नई टीम का गठन हो जाएगा जो कैंपस में छात्र हित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी, इस मौके पर हनिश मारोठिया, अब्दुल फ़रहान, राजपाल जाखड, लोकेश चारण, जाबेरखान, फाल्गुनी, लविना, गोलू टेलर, सांवर राबडियावास, प्रणव माथुर, आशीष भरद्वाज, जितेंद्र गुर्जर, महेंद्र कायड़, आनंद गुर्जर, तुषार, मनीष सहित संगठन के समर्पित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे ।