अजमेर-अजमेर संसाद चौधरी ने 5-6 रुटों पर भी हवाई यात्रा संचालन शुरु करने की रखी मांग को लेकर उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
किशनगढ़ एयरपोर्ट जिला अजमेर (राजस्थान) पर मुम्बई, कलकत्ता के लिये उडान-3 योजना के तहत नियमित हवाई यात्रा हो प्रारम्भ:- सांसद भागीरथ चौधरी
उडान-2 योजना के तहत अनुमोदित शेष 5-6 रुटों पर भी हवाई यात्रा संचालन शुरु करने की रखी मांग।*
*सांसद चौधरी ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखा पत्र।*
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को गत दिनों किशनगढ मार्बल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने किशनगढ अजमेर हवाई अड्डे से मुम्बई, कलकत्ता आदि अन्य शहरों को उडान-3 योजना के तहत नियमित हवाई सेवा प्रारम्भ करानें हेतु पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया था। सांसद चौधरी ने इस सन्दर्भ में प्रतिनिधि मण्डल को पूर्ण सकारात्मक सहयोग प्रदान कर आवश्यक स्वीकृति हेतु केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा। पत्र के माध्यम से सांसद चौधरी ने पुरी को अवगत कराया कि मेरे संसदीय क्षेत्र अजमेर (राजस्थान) में स्थित किशनगढ़ हवाई अड्डे का अक्टूबर 2017 से नियमित सेवाये आमजन को दे रहा है। यहॉ से वर्तमान में दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, इन्दौर एवं सूरत की नियमित सेवायें सुचारु रुप से भारी यात्रीभार के साथ संचालित हो रही है। अजमेर में विश्व प्रसिद्व ख्वाजा साहब की दरगाह तथा ब्रह्मा की नगरी तीर्थराज पुष्कर है जिसके कारण देश-विदेश के कोने-कोने से लोगों का आना-जाना बना रहता है। किशनगढ़ एक बड़ा औद्योगिक केन्द्र है जहां देश-विदेश से मार्बल क्रय करने के लिये काफी संख्या में व्यापारी आते-जाते है, लेकिन देश के अन्य प्रमुख शहरांे जैसे मुम्बई, कलकता, चेन्नई के लिये नियमित उड़ाने प्रारम्भ नहीं होने से एयरपोर्ट का अधिकाधिक उपयोग नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में किशनगढ से मुम्बई एवं कलकत्ता आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की काफी संख्या है। जिसमें मुख्यतया क्षेत्र के हजारों विद्यार्थी सीए, एमबीए, आईआईटी मुम्बई में अध्ययनरत है। तो दुसरी ओर स्वास्थ्य संबंधी कारणों से समूचित उपचार एवं रोजगार, व्यापार आदि हेतु भी क्षेत्रवासियों का मुम्बई एवं कलकत्ता आना-जाना लगा रहता है। चूकि, वर्तमान में केन्द्र सरकार की अनूठी ’’उड़ान’’ नामक योजना के तहत महानगरों को छोटे-छोटे शहरो से हवाई मार्ग से जोड़ने की मंषा है । जिसके तहत किषनगढ़ हवाई अड्डे से 10 रूट उड़ान-2 के तहत केन्द्र सरकार द्वारा अनुमोदित भी किये जा चुके हैं, जिसमें से 3-4 पर हवाई संचालन भी शुरू हो चुका है और सभी रुट फुल चल रहे हैं। अतः बाकी 5-6 रूटों के साथ-साथ जिसमें मुख्यतया मुम्बई एवं कलकता आदि की भी शीघ्र हवाई यात्रा संचालन शुरू करने की महती आवश्यकता है। जिसे आप उडान-3 के तहत शीघ्र प्रारम्भ करावें। इससे हवाई यात्रियों को अधिकाधिक सुविधा मिल जायेगी। इस हेतु किशनगढ मार्बल एसोसिएशन ने भी पूर्व की हवाई उडान प्रारम्भ करानें बाबत की गई अपेक्षित सहयोग की भांति ही इस उडान के स्थायित्व के लिये पूर्व सहयोग हेतु निवेदन किया है। अतः आप व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुये उडान-3 के तहत किषनगढ, अजमेर एयरपोर्ट से मुम्बई एवं कलकत्ता आदि महानगरों के साथ-साथ उडान-2 के तहत स्वीकृत 10 रुट मे से शेष रुट के लिये भी नियमित हवाई उड़ान शीघ्र चालू कराने की कृपा करावें।