अजमेर – अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा नगर निगम व जेएलएन हॉस्पिटल में पीपीई किट किए भेंट

वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जिला शाखा अजमेर द्वारा समाज के भामाशाहों के सहयोग से प्राप्त 225 पीपीई किट में से 40-40 किट शुक्रवार को संस्था के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल के नेतृत्व में नगर निगम व जेएलएन हॉस्पिटल को भेंट किये गए।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला शाखा अजमेर के जिला महामंत्री निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज 40 किट नगर निगम आयुक्त डॉ खुशाल यादव व उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता तथा 40 किट जेएलएन हॉस्पिटल के सुपरिडेंट डॉ अनिल जी जैन को भेंट किये गये। इससे पूर्व बुधवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को भी 40-40 किट भेंट किये गए थे तथा 20 किट किशनगढ भी भेजे गए हैं मंगल व अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में समाज द्वारा लगभग 5000 मास्क भी आम नागरिकों को निशुल्क वितरित किये जा चुके हैं। शीघ्र ही जिला प्रशासन को और मास्क भेंट किये जायेंगे तथा आम नागरिकों को भी मास्क निशुल्क वितरित किये जायेंगे। आज नगर निगम आयुक्त व जेएलएन सुपरिडेंट को पीपीई किट भेंट करने वालों में संस्था के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, जिला महामंत्री निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल व विनय गुप्ता आदि पदाधिकारी शामिल थे।

कोरोना महामारी किट

 

मंगल व अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन को दिए जाने वाले पीपीई किट ओमप्रकाश मंगल, रमेशचंद अग्रवाल, सुबोध जैन, संजीव गुप्ता, गिरधारीलाल मंगल, गोविन्द स्वरुप गर्ग, अशोक पंसारी, रामेश्वर अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, किशनचंद बंसल, विष्णु प्रकाश गर्ग, किशनचंद डाणी, जगदीश गर्ग, पीयूष अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, रमेशचंद मित्तल, दिनेश प्रणामी, कैलाशचंद अग्रवाल, विनय गुप्ता व प्रदीप बंसल के सहयोग से प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *