मसूदा

मसूदा पंचायत समिति की झाक एवं शिवपुरा घाटा ग्राम पंचायत के 200 युवा ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में क्षेत्र को दुर्घटना मुक्त बनाने की ली शपथ।

मसूदा पंचायत समिति की झाक एवं शिवपुरा घाटा ग्राम पंचायत के 200 युवा ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में क्षेत्र को दुर्घटना मुक्त बनाने की ली शपथ।

सड़क परिवहन एवम् राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की सड़क सुरक्षा एडवोकेसी योजना अन्तर्गत
राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी द्वारा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत झाक तथा शिवपुरा घाटा के संयुक्त तत्वाधान में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम झाक एवं शिवपुरा घाटा ग्राम पंचायत में अलग-अलग सम्पन्न हुआ जिसमें प्रशिक्षण के उपरांत दोनों ग्रांम पंचायतों के 100-100 ग्रामीण युवाओं ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में कार्य करने की शपथ ली।

प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित सडक सुरक्षा दशक 2021 से 2030 के शेष बचे 8 वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं तथा उनसे होने मौतों को कम करने के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी ग्राम वासियों को सड़क सुरक्षा की अब महती आवश्यकता की जानकारी देते हुए बताया की सड़क दुर्घटना देश की मुख्य तीन समस्याओं में से एक हैं

इसलिए सड़क दुर्घटनाओं और इनसे होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए हर ग्राम पंचायत 100-100 सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाकर मेरा गाँव -मेरी पहल के तहत ग्राम पंचायतों को हेलमेट युक्त, रिफ्लेक्टिव युक्त, लाइसेंस युक्त, दुर्घटना मुक्त, दुर्घटना में घायल की मदद करने में सबसे आगे रहने वाली पंचायत बनाने का राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की यह पहल बहुत अच्छी है तभी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस परियोजना के तहत हेलमेट की क़ीमत का एक चौथाई हिस्सा अग्रदूतों के लिए प्रोत्साहन के रूप में स्वीकृत किया ।

सोसायटी टीम भरत गुर्जर, पूजा चौधरी तथा नेहा छतवानी ने घर से निकल कर घर सुरक्षित पंहुचने के लिए डॉ राठौड़ द्वारा तैयार सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिन्दुओं को उनकी लिखित सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक के माध्यम से उदाहरण सहित समझाते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना , मुख्यमंत्री चिरंजीवी सड़क सुरक्षा योजना , राष्ट्रीय गुड़ सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना के तहत घायलों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनों में घायल लोगों को एक घण्टे के गोल्डन ऑवर में प्राथमिक सहायता के साथ अस्पताल पंहुचाकर जान बचायी जा सके, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की इस थीम तथा प्रशिक्षण के तरीक़े की सराहना की ।

परिवहन विभाग ब्यावर की परिवहन निरीक्षक शिवांगी जैन ने ग्राम पंचायतों को लाइसेंस युक्त बनाने के लिए सहयोग करने के लिए कहा ।सभी सडक सुरक्षा अग्रदूतों को सड़क सुरक्षा की शपथ झाक में श्री रसूल काठात उपाध्यक्ष चीता मेहरात काठात महासभा गाजी की डांग ने तथा शिवपुरा घाटा में परिवहन निरीक्षक ब्यावर श्रीमती शिवांगी जैन ने करायी । । गाजी की डांग के अध्यक्ष हवलदार मेजर सायर काठात ने इस अवसर पर डॉ. राठौड़ द्वारा सड़क सुरक्षा पर उदाहरणों सहित जो स्थानीय भाषा में प्रशिक्षण दिया गया उसे अमल में लाने की सभी से अपील की ।बताया कि हेलमेट हमारे सिर का सुरक्षा कवच हे इसको आवश्यक रूप से पहने ।

राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी आपको भले ही एक चौथाई क़ीमत में ब्रांडेड हेलमेट के बहाने सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण दे रही हैं यह हमारी सुरक्षा के लिए है सोसायटी के भरत गुर्जर ने हेलमेट के आईएसआई मार्का की जांच करने की विधि के बारे में जानकारी देते हुए आग्रह किया की सभी लोग उचित आईएसआई मार्का-4151 की जांच बीआईएस केयर एप से जाँच करके ही हेलमेट खरीदें व आईएसआई मार्का का उच्च गुणवत्ता वाला हेलमेट ही प्रयोग में लें।

यह हेलमेट 950 ग्राम का है, चौथी मंज़िल से गिरा देने पर टूटता नहीं है , यूज़र फ्रेंडली है तथा हवादार है ।सासोसायटी के सचिव राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान योजना के तहत अब तक 42 हजार लोगों को ब्राण्डेड हेलमेट दिए जा चुके जो की आईएसआई मार्का व स्टीलबर्ड द्वारा निर्मित हैं सही तरह से लगा आईएसआई स्टेंडर्ड हेलमेट सिर को दुर्घटना की स्थिति में 70 प्रतिशत बचाता है ।

ग्राम पंचायत झाक अफसाना काठात के प्रतिनिधि श्री यासीन काठात तथा श्री रसूल काठात ने ग्राम पंचायत झाक में, ग्राम पंचायत शिवपुरा घाटा मे सरपंच श्री महेन्द्र काठात तथा पूर्व सरपंच किशन सिंह तथा वार्ड पंच भगवान सिंह चौहान , पीरू काठात तथा ग्राम विकास अधिकारी श्री हेमराज मीणा ने अतिथियों का राजस्थानी परम्परा से हार्दिक स्वागत किया और अपनी पंचायत में यह कार्यक्रम कराने पर सोसायटी सचिव व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया ।

झाक एवं शिवपुरा घाटा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी श्री हेमराज मीणा ने सभी अतिथियों का पंचायत की ओर से स्वागत करते हुए इस अभियान की थीम मेरा गांव-मेरी पहल, युवा सुरक्षित-देश सुरक्षित, युवा जाग्रत-देश जाग्रत, सर सलामत तो सब सलामत के तहत सोसायटी के इस अभियान की प्रशंसा की तथा सोसायटी का आभार व्यक्त किया।राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की प्रशिक्षक नेहा छतवानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सोसायटी की ओर से आग्रह किया कि अपनी पंचायत को हेलमेट युक्त, रिफ्लेक्टिव युक्त, लाइसेंस युक्त, दुर्घटना मुक्त व घायलों की मदद में अग्रसर रहने वाली ग्राम पंचायत बनाएं। सोसायटी टीम द्वारा गुड सेमेरिटन एवं फ़र्स्ट रेस्पोन्डर का भी प्रशिक्षण दिया गया।

सभी अग्रदूतों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र तथा सड़क सुरक्ष पॉकेट बुक दी तथा हेलमेट वितरित किये ।सभी का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच, वार्ड पंच एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया ।
सभी अतिथियों को सोसायटी द्वारा स्मृति चिन्ह दिये गये। कार्यक्रम में मस्तान काठात, लक्ष्मण सिंह , भोमाराम सरपंच सहित सोसायटी टीम में ओम प्रकाश सोनी, मानसिंह रावत , पूर्व प्रशिक्षक ताज मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *