loan

लोन की बकाया राशि डालने के नाम पर 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी

कोतवाली थाने में न्यायालय के जरिए loan की बकाया राशि डालने के नाम पर 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। कोतवाली थाने में न्यायालय के जरिए धोखाधड़ी का मामला सामने आया।

जिसमें लोन की बकाया राशि डालने के नाम पर 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक देवाराम ने बताया कि रामगंज निवासी राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। जिसने पीड़ित ने बताया कि उसके बेटे आकाश वर्मा ने स्वामी कॉन्पलेक्स स्थित आईआईएफएल होम फाइनेंस कंपनी में होम लोन के लिए अप्लाई किया था।

जिसमें कंपनी द्वारा 6 लाख 29 हजार ₹217 का लोन स्वीकृत किया गया। जिसके बाद कंपनी द्वारा 2 लाख 88 हजार रुपए का खाते में भुगतान किया गया। होम फाइनेंस कंपनी के मनीष शर्मा एवं प्रमोद कटारिया से लोन की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया तो बकाया राशि का भुगतान करने के लिए 50 हजार रुपए की डिमांड की गई।

50,000 रुपए देने के बावजूद भी लोन की बकाया राशि का भुगतान आज दिन तक नहीं किया गया। जब इस बारे में कंपनी में जाकर पूछताछ की तो कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की। मामले की जांच उपनिरीक्षक देवाराम को सौंपी गई है। पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाइट- उप निरीक्षक देवाराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *