जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक
एकंर- जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित की गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कई प्रकरणों में हाथों-हाथ निस्तारण के आदेश दिए।
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुये दर्ज प्रकरणों की निष्पक्षता से जांच कर निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने जिला जन अभाव अभियोग व सतर्कता समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय एवं उपखंड अधिकारी आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अविलम्ब और प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें तथा उनके निस्तारण के संबंध में की गयी कार्यवाही की सूचना को शीघ्रता से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान संबंधित विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।
बाइट- अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह सिसोदिया