राजस्थान – अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत जीता , 21 अगस्त तक सदन स्थगित
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार विश्वास मत परीक्षण में आसानी से पास हो गई है सदन में सरकार द्वारा लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया ।
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सदन द्वारा मंत्री परिषद मैं विश्वास व्यक्त करने का प्रस्ताव स्वीकार किए जाने की घोषणा की इसके बाद सदन की कार्रवाई 21 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई ।
भाजपा ने की थी सरकार गिराने की साजिश – अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा पर निशाना साधा और उनकी सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया उन्होंने भाजपा के विधायकों की और देख कर कहा कि आपके हाईकमान का आदेश था इसलिए सरकार गिराने की कोशिश की यह सच पूरा देश जानता है आपने अरुणाचल , कर्नाटक, मध्यप्रदेश में क्या किया पूरा देश जानता है इस देश में सिर्फ दो लोग ही राज कर रहे हैं दिल्ली में किसी मंत्री को कोई पूछ नहीं रहा है ।
क्या बोले सचिन पायलट ?
विश्वास मत में जीत के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि ट्रस्ट वोट जिसे सरकार द्वारा लाया गया था आज राजस्थान विधानसभा में बहुत अच्छे बहुमत से पारित किया गया है विपक्ष द्वारा विभिन्न प्रयासों के बावजूद परिणाम सरकार के पक्ष में है ।
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने सरकार के प्रस्ताव को पेश किया इस बहस के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के इशारे पर सरकार को गिराने का आरोप लगाया और विभिन्न राज्यों का जिक्र करते हुए इसका ठीकरा केंद्र पर फोड़ा है ।