अजमेर / राजस्थान – संभागीय आयुक्त ने किया स्मार्ट सिटी के कार्यो का अवलोकन

स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत प्रगतिरत कार्यों का संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने स्मार्ट सिटी के एसीईओ एवं नगर निगम के आयुक्त डॉ. खुशाल यादव के साथ निरीक्षण किया।

संभागीय आयुक्त ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यो का निरीक्षण कर गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश प्रदान किए। सागर विहार पाल के निर्माणाधीन पाथ-वे के वैशाली नगर की तरफ वाले क्षेत्र के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। पुरानी विश्राम स्थली पर बन रहे लेक फ्रंट के कार्य का निरीक्षण किय । यहां पुराने बिजली के खम्बों को तुरन्त प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए साथ ही टीन शेड को आकर्षक तथा पक्षी हितैषी बनाने के संबंध में विचार विमर्श किया। आनासागर पाथ-वे के बीच में आने वाली पुराने विश्राम स्थली की जर्जर संरचना को सावधानी के साथ हटवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने केईएम रेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया। यहां के मरम्मत कार्य के दौरान हैरीटेज लुक को बरकरार रखने के संबंध में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने रेल्वे स्टेशन के सामने स्थिति शिवाजी पार्क का अवलोकन किया। इस पार्क के मरम्मत कार्य तथा सफाई व्यवस्था के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। पार्क क्षेत्र में अतिक्रमण एवं गंदगी करने वालों के विरू़द्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पाबन्द भी किया । स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों ने संभागीय आयुक्त को पार्किंग की समस्या से अवगत कराया। इस पर निगम के अधिकारियों को नई पार्किग विकसित करने के निर्देश दिए।

कचहरी रोड़ पर एलिवेटेड रोड के कार्य के निरीक्षण के दौरान अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया गया। पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल तथा महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से अवगत कराया। इस पर डॉ. मलिक ने निर्माण कार्य में उपयोग में नहीं आने वाली सामग्री एवं उपकरणों को हटाने, सफाई तथा सड़क की मरम्मत करने के लिए निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आजाद पार्क एवं पटेल स्टेडियम के निर्माणाधीन कार्य का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता अनिल विजयवर्गीय, अघिशाषी अभियंता अशोक रंगनानी सहित अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *