अजमेर – छत पर चढ़ा सांड मशक्कत और बर्बरता के बाद सिविल डिफेंस में उतारा नीचे
अजमेर के पंचशील बी ब्लॉक में रहने कन्हैया लाल की घर की छत पर सांड चढ़ने से हड़कंप मच गया मामले की सूचना सिविल डिफेंस को मिली तो 6 सदस्य सिविल डिफेंस की टीम अपने सीमित संसाधन लेकर मौके पर पहुंची और इस दौरान कड़ी मशक्कत और बर्बरता के साथ सांड को नीचे उतारने में कामयाबी मिली । सांड छत पर बारिश से बचने के लिए घर में घुसा और वह सीधा छत पर चढ़ गया जिसे लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया । टीम के सदस्य युगल किशोर ने बताया कि 6 सदस्य टीम मौके पर पहुंचे जिनके पास रस्सी लकड़ियां मौजूद थी जिसके माध्यम से सांड को नीचे उतारने का प्रयास किया गया लेकिन सांड बार-बार उन्हें देखकर चमकता और छत पर भागने का प्रयास कर रहा था जिसके कारण सभी सांड नीचे ना गिर जाए इसे लेकर सुरक्षित रूप से उसे बांधने का प्रयास किया और सुरक्षित रूप से उसे नीचे उतारा गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ और सांड को भी सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।