अजमेर – एक ने लोन के नाम पर तो दूसरे ने पुस्तक के बहाने दिया ऑनलाइन ठगी को अंजाम
चंद्रवरदाई की रहने वाली वर्षा ने मंगाई थी एमबीए की ऑनलाइन पुस्तक आरोपियों ने निकाले अकाउंट से पैसे
अजमेर की चंद्रवरदाई क्षेत्र की रहने वाली वर्षा उत्तमचंदानी एमबीए की बुक मंगाने के बहाने करीब 50,000 की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई । इस मामले में वर्षा ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। मामले की जानकारी देते हुए रामगंज थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि वर्षा ने ऐमज़ॉन कंपनी से एमबीए की बुक मंगाई जिनकी कीमत ₹430 थी लेकिन वह पहुंची नहीं इसी बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा फोन कर बुक संबंधी जानकारी ली गई और उनसे उनके अकाउंट की जानकारी लेते हुए ओटीपी नंबर लिए गए जिसके चलते अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से वर्षा के खाते से बदमाशो ने ₹49600 निकाल लिए पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
लोन के नाम पर जमा पूंजी से भी धोया हाथ अलवर गेट थाने में भी पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज
शुक्रवार को अलवर गेट थाने में भी पाल बिचला निवासी के साथ हजारों की ऑनलाइन ठगी सामने आई है
अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि पाल बिचला में रहने वाले नीतीश ने थाने पर एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया कि आदित्य बिरला ग्रुप के नाम से अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने उसे बताया कि वे लोन के इच्छुक हैं तो वह लोन उपलब्ध करा सकते हैं। इस पर उन्होंने कुछ पैसों की डिमांड की जो उसने उनके कहने पर जमा भी करा दिए ऐसा करते-करते कुल 51हजार 600 रुपये नीतीश ने उक्त ग्रुप के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी उसका लोन क्लियर नहीं हुआ। टालमटोल जवाब मिलने के बाद उसे अपने ठगे जाने का एहसास हुआ और नीतीश ने अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमें के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं सुनीता गुर्जर ने लोगों से अपील की है कि किसी भी कंपनी द्वारा खाते और उससे संबंधित पूछताछ पर उन्हें कोई जानकारी ना दे ना ही ओटीपी नंबर बताएं। ना तो बैंक और ना ही कोई कंपनियां आपसे आपके व्यक्तिगत खाते की जानकारी ले सकती हैं। इसलिए सावधानी रखें और ठगी से बचें।